रुद्रपुर, जून 17 -- किच्छा, संवाददाता। मलसा रोड स्थित इंडस्ट्री में करंट लगने से हुई लाइनमैन की मौत के मामले में कार्रवाई करते हुए ऊर्जा निगम ने कुरैया बिजलीघर के ऑपरेटर अरहान और सुपरवाइजर नसीम अहमद को लापरवाही के आरोप में सेवामुक्त कर दिया है। सबस्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ) व सुपरवाइजर दोनों संविदा कर्मी थे। लाइनमैन और सब स्टेशन ऑपरेटर के बीच शटडाउन लेने में लापरवाही की बात सामने आई थी। बीते रविवार रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे ऊर्जा निगम में स्वयं सहायता समूह से लाइनमैन शिमला पिस्तौर निवासी 48 वर्षीय शिव कुमार पुत्र लालाराम ग्राम मलसा रोड स्थित सत्या मेटल इंडस्ट्री में फ्यूज ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई थी। मंगलवार को ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी किच्छा दिनेश चंद्र गुरुरानी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि ग्राम मलसा रोड स...