महाराजगंज, अप्रैल 11 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली का निरीक्षण किया। यहां लेब टेक्नीशियन द्वारा बायोकेमिस्ट्री जांच नहीं की जा रही थी। प्रथम दृष्टया लापरवाही मानते हुए एलटी का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया। सीएमओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान करीब 12 बजे तक ओपीडी सेवाएं संचालित की गईं। चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। अस्पताल में हीट वेव वार्ड संचालित मिला। इसमें एसी की व्यवस्था की गई है। ओआरएस कार्नर और आरओ के पानी की व्यवस्था पाई गई। पहली अप्रैल से आज तक कुल 19 संस्थागत प्रसव संपादित किया गया। सीएमओ ने चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि हीट वेव को देखते हुए आमजन को आशा कार्यकर्ताओ के माध्यम से जागरूक किया जाए। उन्होंने क...