अयोध्या, जुलाई 30 -- अयोध्या, संवाददाता। बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में तत्कालीन सीएमएस के खिलाफ जांच करने का आदेश जारी हुआ है। दो अक्टूबर 2023 को किसी भी चिकित्सक द्वारा न देखे जाने के कारण बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। जिसमें अभी तक हुई जांच में तत्कालीन सीएमएस लापरवाही के आरोपी पाये गये है। अब मामले की जांच सीएचसी पीएचसी के निदेशक करेंगे। रामनगर के रहने वाले नरेन्द्र सिंह ने अपनी माता को एक अक्टूबर 2023 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिसमें उन्हें लो ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। जिसके बाद उन्हें फीमेल सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट किया गया था। लेकिन अगले दिन सुबह तक कोई भी फिजीशियन उन्हें देखने के लिए नहीं आया। 10 बजे डाक्टर आपी राय ने उन्हें रेफर कर दिया। लेकिन उनकी साढ़े 11 बजे उनकी मौत हो गई। शिकायत के बाद कई स्तर जांच हुई। अब मामले ...