फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 26 -- फर्रुखाबाद। इटावा-बरेली हाईवे के मुख्य रोड पर पांचालघाट स्थित गंगा पुल की सड़क पर गर्डर के गड्ढे को भरने के लिए एनएचएआई की टीम ने रविवार की सुबह खानापूरी कर दी। गड्ढे में पत्थर भर दिये। इसके चलते दिन भर आवागमन में दिक्कत हुयी और लोग परेशान हुये। पुल के बीचोंबीच सड़क पर गर्डर निकल आया है। जिसके किनारे गहरा गड्ढा हो गया है। इसमें गिरकर वाहन भी फंस रहे हैं। आपके अपने प्रिय हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने रविवार के अंक मे इस समस्या को प्रमुखत: से प्रकाशित किया। इस पर एनएचएआई के जिम्मेदारों की नींद टूटी। सुबह 4 बजे के करीब टीम पुल पर पहुंची। उस समय वाहनों का कम दबाव था। ऐसे में टीम ने जहां गड्ढा हुआ वहां गर्डर के पास पत्थर डलवा दिये इसके बाद टीम वापस लौट आयी। दिन भर इस गड्ढे के चलते वाहन वालों को दिक्कतों का सामना करना ...