देवरिया, जून 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में लापरवाही की हद हो गई है। सोमवार को इसकी बानगी देखने को मिली, जब एक घायल बुजुर्ग को बिन पहिए का स्ट्रेचर दे दिया गया। इनके साथ आईं बुजुर्ग महिला असहाय खड़ी लोगों से मदद की गुहार लगाती रहीं। भटनी के जलपा माई मंदिर में सेवा कार्य करने वाले बुजुर्ग जवाहर फिसल कर गिर गए। इसके चलते उनके कूल्हे में चोट आ गई। चलना फिरना बंद हो गया। इनको लेकर परिवार की एक महिला मेडिकल कालेज पहुंची। इनको जिम्मेदारों ने बिन पहिए का स्ट्रेचर पकड़ा दिया। महिला दो लोगों से सहयोग लेकर बुजुर्ग को अस्पताल में हड्डी रोग विभाग पहुंची। यहां चिकित्सक उठ गये थे। इसके बाद एक मददगार ने इनको डॉक्टर से दिखाया। पर मेडिकल कालेज के जिम्मेदारों की संवेदना बुजुर्ग पर उमड़ी। बिन पहिये का स्ट्रेचर देते समय किस...