फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सिलाई कारीगर के शव को कुत्तों के नोचने की घटना के बाद भी पोस्टमार्टम हाउस की व्यवस्थाओं पर जिम्मेदारों की नजर नही है। सीसमओ निरीक्षण को रोजाना जा रहे हैं मगर यहां की बदहाल व्यवस्था सही करने के लिए कोई प्रयास नही किए हैं। पोस्टमार्टम हाउस के गेट पर ही गंदगी और आस पास झाड़ियां दिखायी पड़ रही हैं। इसके साथ ही पोस्टमार्टम हाउस की खिड़कियों के शीशे भी उखड़ गए हैं। व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कुछ नही किया गाय है। पिछले दिनों सिलाई कारीगर के शव को कुत्तों के नोचने की घटना के बाद पूरा प्रशासन ही हिल गया था और लग रहा था कि पोस्टमार्टम हाउस का कायाकल्प होने जा रहा है। मगर जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाहप ूर्ण कार्यशैली से हालात जस के तस हैं। पुराने भवन में सिर्फ इंर्ंटे लगाकर लीपा पोती कर दी गयी है...