फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 21 -- अमृतपुर, संवाददाता। रामगंगा नदी के पुल से चार दिन पहले रेलिंग तोड़कर गन्ना लदा ट्रक पानी मेंं समा गया था। करीब 15 फुट रेलिंग टूट गयी थी। एनएचएआई की ओर से नई रेलिंग तो नही लगवायी उसके स्थान पर चार ड्रम लगवा दिये गये हैं जिन्हे रस्सी से बांध दिया गया है।इसमें रिफलेक्टर भी लगा दिया गया है। जिस तरह से यह लापरवाही की जा रही है वह कभी भी भारी पड़ सकती है। ऐसे में आस पास के लोग भी इस कार्य को लेकर संतुष्ट नही हैं। मंगलवार की रात बदायूं से एक ट्रक गन्ना लोड करके रूपापुर की चीनी मिल के लिए निकला था। रात 9 बजे के करीब जब ट्रक रामगंगा पुल से गुजर रहा था तो ट्रक की स्टेयरिंग फेल हो गयी थी। इस पर रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रक पानी में समा गया था। चालक ने कू दकर जान बचायी थी। दूसरे दिन पूरी स्थिति साफ हुयी थी। रामगंगा पुल की सड़क प...