रामगढ़, नवम्बर 28 -- कुजू। रामगढ़ के कुजू की ओरला पंचायत के झरना टोला में कारीमाटी जंगल के पास बनी जलमीनार कुप्रबंधन की कड़वी मिसाल बन चुकी है। लाखों रुपये खर्च कर तैयार की गई यह महत्वपूर्ण परियोजना गलत स्थान पर बनने के कारण बेकार खड़ी है। हिन्दुस्तान के बोले रामगढ़ टीम से ग्रामीणों ने कहा कि जमीनी जरूरतों की अनदेखी ने जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है और पारदर्शिता तथा जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब ग्रामीण उच्चस्तरीय जांच और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसे महंगे और बेकार प्रयोग जनता और सरकारी खजाने के लिए बोझ न बनें। हर घर नल से जल पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजना को साकार करने के लिए लाखों रुपए की लागत से तैयार किया गया ओरला पंचायत के ओरला झरना टोला के कारीमाटी चढ़ाई के पास का जलमीनार आज ग्...