गंगापार, सितम्बर 8 -- कस्बा भारतगंज से सटे महुआरी खुर्द स्थित जनता शिक्षा सदन इंटर कॉलेज तक पहुंचने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हालत हो चुकी है। समीरा हास्पिटल से होते हुए बरियारपुर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। बारिश और नालियों के गंदे पानी से सड़क पर कीचड़ फैलने के कारण आम राहगीरों के साथ छात्र-छात्राओं का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीण राशिद पटेल ने बताया कि नालियों की उचित निकासी न होने से आस-पास के मकानों का नाबदान सीधे सड़क पर बहता है, जिसके चलते हमेशा पानी भरा रहता है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले अतिरिक्त पानी खेतों में चला जाता था, लेकिन अब खेत मालिकों ने रोक लगा दी है, जिससे समस्या और विकराल हो गई है। महुआरी खुर्द के प्रधान तस्लीम का कहना है कि इस सड़क की नाली का निर्माण नग...