देवरिया, जून 24 -- देवरिया, निज संवादाता। दहेज उत्पीड़न के मामले में दर्ज मुकदमे में विवेचक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीडि़ता की बहन से विवेचक बदलने की मांग करते हुए एसपी को पत्रक दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर 06 निवासी नीतू सिंह की बहन कोतवाली देवरिया शिवानी सिंह की शादी एकौना थाना क्षेत्र के नरायणपुर निवासी अश्विनी सिंह के साथ हुई थी, शादी के बाद ससुराली शिवानी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। मामले में पीड़िता ने ससुरालियों पर दहेत उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था। अब पीड़िता की मुकदमें के विवेचक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विवेचक बदलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...