मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- लीवर की बीमारी से पीडित महिला का दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी किए जाने की बात कहकर गलत आपरेशन कर दिया गया। मामले में दो साल बाद कोर्ट के आदेश पर थाना सिविल लाइन में गलैक्सी अस्पताल के मालिक समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्दावाला निवासी अमजद सैफी ने बताया कि उसकी पत्नी शगुफ्ता लीवर की बीमारी से पीडित थी। उपचार के लिए वह पत्नी को घासमंडी स्थित डा. अम्मार हुसैन के गलैक्सी अस्पताल में ले गया। डा. अम्मार व डा. शमीम आजम ने दूरबीन विधि से सर्जरी करने की बात कही और एक लाख रुपये खर्च बताया। आरोप है कि 30 दिसंबर 2023 को उसने अस्पताल में उसो अपनी पत्नी को भर्ती कराया, लेकिन दूरबीन विधि के बजाए पत्नी का खुला आपरेशन कर दिया गया। जिससे पत्नी की हालत बिगड़ गई। 11 जनवरी 2024 को शामली के अस...