हापुड़, जुलाई 15 -- सावन माह में चल रही कांवड़ यात्रा में जहां एक ओर शिवभक्त आस्था और उत्साह से जलाभिषेक के लिए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गढ़ क्षेत्र में एनएचएआई की लापरवाही उनकी सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है। नेशनल हाईवे 09 पर स्याना चौपला की सर्विस रोड पर राही होटल के पास धंसा हुआ किनारा किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। ब्रजघाट से हजारों की संख्या में कांवड़ लेकर लौटते शिवभक्त इस मार्ग से गुजर रहे हैं। हाईवे किनारा बैठने या विश्राम के लिए उपयोग होता है, लेकिन अब वह अचानक धंसने लगा है, जिससे दुर्घटना का खतरा और बढ़ गया है। इसके अलावा गंगा पुल के पास हाईवे किनारे झाडिय़ा और गंदगी की भरमार है, जहां सांप-बिच्छुओं और जहरीले कीड़ों का खतरा मंडरा रहा है। श्रद्धालु शिकायत कर चुके हैं कि न तो सफाई हो रही है, न ही प्रकाश व...