प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता बाल विकास एवं पोषाहार विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में जिले के कई सीडीपीओ की लापरवाही सामने आई है। गुरुवार को सीडीओ हर्षिका सिंह ने संगम सभागार में बैठक कर सभी लापरवाह अफसरों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। सीडीओ हर्षिका सिंह ने संभव अभियान पांच, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा की। आंगनबाड़ी केंद्रों सामग्री उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। मालूम चला कि तमाम जगह पोषाहार नहीं पहुंच पा रहा है। इसमें सीडीपीओ की लापरवाही भी है। इस पर उन्होंने कहा कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनका वेतन रोका जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...