प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को करछना तहसील में फरियादियों की बात सुनी। लापरवाही पर छह लेखपालों को कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान कुल 245 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राजस्व विभाग से संबंधित 184, विकास विभाग की 16, पुलिस विभाग 31, विद्युत विभाग की छह व अन्य विभागों से संबंधित आठ मामले आए। इनमें से नौ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष विभागों को भेजकर तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए गए। इसके पहले तहसील परिसर में डीएम ने 12 महिलाओं को घरौनी, 10 महिलाओं की वरासत चढ़ाकर खतौनी, तीन महिलाओं को मत्स्य आवंटन का प्रमाणपत्र दिया। जबकि पांच महिलाओं की गोदभराई कराई और पांच बच्चों का अन्नप्राशन भी किया। इस दौरान एसडीएम करछना भारती मीणा, डीडीओ जीपी कुशवाहा, डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी...