बरेली, जून 27 -- लापरवाही करने पर 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का रोका मानदेय शेरगढ़। शासन की मंशा के अनुसार कार्य में लापरवाही बरतने वाली विकासखंड की 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय रोकने का आदेश जारी हुआ है। जानकारी हो की विकास खंड शेरगढ़ में 220 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां तैनात हैं। जिन्हें शासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण ट्रेकर पोर्टल से लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण ई-केवाईसी आदि कार्य को प्राथमिकता के साथ करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके बाबजूद भी विकास खंड के गांवों में तैनात समस्त 50 कार्यकत्रियों के द्वारा चेहरा प्रमाणीकरण तथा ई-केवाईसी को बिल्कुल नहीं किया गया है जिसके कारण कार्य में घोर लापरवाही बरतने के कारण उनका मानदेय रोकने का आदेश जारी किया गया है। वाल विकास परियोजना अधिकारी रामगोपाल वर्मा ने बताया कि क...