हापुड़, जुलाई 24 -- हापुड़। सीएचसी हापुड़ में प्रसूता महिला को इलाज देने में लापरवाही के बाद आशाओं द्वारा मृत बच्चे के शव को अस्पताल के गेट पर रखकर हंगामे करने एवं सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के मामले में सीएमओ की जांच पूरी हो गई है। इसमें दो आशाओं को लापरवाही एवं अनुशासनहीनता का दोषी माना है। इस प्रकरण में सीएचसी अधीक्षक डॉ महेश कुमार का स्थानांतरण हो चुका है। बता दें कि गांव रघुनाथपुर निवासी 25 वर्षीय चंचल पत्नी मनीष को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने 108 एंबुलेंस को बुलाने के लिए फोन किया था, लेकिन 108 का नंबर व्यस्त आया था। जिसके बाद परिजन आशा को साथ लेकर प्राईवेट कार से सीएचसी हापुड़ के लिए चल दिए थे। आरोप था कि परिजन प्राईवेट कार से सीएचसी में पहुंचे तो स्टॉफ नर्स ने प्रसूता महिला का इलाज करने से इंकार कर दिया था। प्रसूता महिला को मृत...