सिद्धार्थ, जनवरी 20 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों, साथ ही कक्षा एक से आठ तक मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राजकीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा मदरसों में अध्ययनरत बच्चों की अपार आईडी बनाने को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है। शासन के स्पष्ट निर्देशों और बार-बार की गई समीक्षा के बावजूद बड़ी संख्या में विद्यालयों द्वारा अब तक विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेट नहीं कराई गई है। जांच और समीक्षा के दौरान यह सामने आया कि बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित 79 परिषदीय विद्यालयों तथा बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त 47 निजी विद्यालयों में अपार आईडी के सर्वाधिक प्रकरण लंबित हैं। इन विद्यालयों द्वारा न तो समय पर आवश्यक अभिलेख अपलोड किए गए और न ही छात्र...