गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- -हजारों लोगों की जान जोखिम में, लोगों ने जताई नाराजगी ट्रांस हिंडन, अफजल खान। गाजियाबाद जिले की हाईराइज सोसाइटियों में रहने वाले हजारों लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। अग्निशमन विभाग की तरफ से किए गए फायर ऑडिट में पता चला कि जिले की 45 हाईराइज सोसाइटियों में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। इन्हें नोटिस भेजा गया है। वहीं, कुछ सोसाइटी के खिलाफ कोर्ट में वाद भी दर्ज कराया गया है। जिले में करीब 350 हाईराइज सोसाइटी हैं। अभी तक 103 सोसाइटी का फायर ऑडिट हुआ है, इनमें 58 हाईराइज सोसाइटी हैं। इनमें से 45 सोसाइटियों के फायर फाइटिंग सिस्टम में खामियां पाई गई हैं। इस लापरवाही की वजह से सोसाइटी निवासियों में रोष है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इन सोसाइटियों में न तो स्प्रिंकलर सिस्टम ठीक से काम कर रहे हैं, न ही फायर ...