बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- लापरवाही : 25 पीएमश्री हाई स्कूल के ढाई हजार बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन पढ़ाई पीएमश्री हाई स्कूल में तो भोजन के लिए जाना पड़ रहा मध्य विद्यालयों में 5 मध्य व 25 हाई स्कूल को मिली है पीएमश्री की मान्ययता चयनित पीएमश्री हाई स्कूलों में अप्रैल 2025 से शुरू है पढ़ाई, पर नहीं हुई भोजन की व्यवस्था अधिकारियों व प्राचार्यों की अनदेखी से बच्चे मध्याह्न भोजन से वंचित रहुई के सुपासंग, पेशौर तो बिन्द के अमरावती पीएमश्री हाईस्कूल के बच्चे दूसरे स्कूल में कर रहे भोजन अन्य पीएमश्री हाई स्कूल के बच्चों को नहीं मिल रहा भोजन महज 13 विद्यालयों में खुला है शिक्षा समिति का बैंक खाता फोटो : एमडीएम : बिहारशरीफ के एक स्कूल में भोजन करते विद्यार्थी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पांच मध्य विद्यालय तो 25 हाई स्कूल को पीएमश्री की ...