बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- लापरवाही : 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे 7 रोगी व परिजन 4 माह में सातवीं बार फंसा लिफ्ट, परिजन होते रहे हलकान टेक्निशियन ने आकर खोला गेट, तब लोगों ने ली राहत की सांस फोटो : सदर लिफ्ट : सदर अस्पताल में शुक्रवार को लिफ्ट में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास करते टेक्निशियन। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में आधुनिक सुविधाओं से लैस हाईटेक मॉडल हॉस्पिटल में रोगियों का इलाज शुरू हो चुका है। रोगियों व बुजुर्गों को पांच तल्ला तक बने विभिन्न वार्डों में जाने के लिए तीन लिफ्ट लगाये गए हैं। मेन गेट के पास दो लिफ्ट लगे हुए हैं। इनमें से उत्तरी तरफ वाले लिफ्ट में शुक्रवार की दोपहर 20 मिनट तक सात रोगी व परिजन फंसे रहे। चार माह में सातवीं बार इस तरह से लिफ्ट में लोग फंसे रहे। इससे उनके परिजन काफी देर तक हलकान रहे। इस दौरा...