बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- लापरवाही : 2 माह से रोड पर गिरा है बिजली का खंभा हरनौत-चेरन रोड पर खंभा गिरने से मंडरा रहा मौत का साया ग्रामीणों में आक्रोश, हटाने की कर रहे मांग फोटो : हरनौत खंभा : हरनौत-चेरन रोड पर दो माह से गिरा बिजली का खंभा। हरनौत, निज संवाददाता। चेरन गांव जाने वाले मार्ग पर दो माह से बिजली का खंभा गिरा हुआ है। बारिश का दिन है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। हरनौत-चेरन रोड पर खंभा गिरने से मौत का साया मंडरा रहा है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। लोग उसे हटाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में बिजली विभाग केअधिकारियों को सूचना दी गयी है। बावजूद अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। चेरन निवासी श्रवण पासवान, बिट्टू कुमार व अन्य ने बताया कि मानसून का मौसम होने के कारण आसपास के खेतों में पानी भरा हुआ है। इससे करंट फैलने की आ...