पीलीभीत, जून 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। नए शैक्षिक सत्र के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद पहली जुलाई से सभी माध्यमिक स्कूल खुल जाएंगे। अभी तक जनपद के 19 माध्यमिक स्कूलों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट के पैकेट प्राप्त नहीं किए हैं। इस बाबत संबंधित प्रधानाचार्यों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। इसके बाद माध्यमिक स्कूलों ने मार्कशीट के पैकेट रिसीव नहीं किए हैं। जनपद भर में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और वित्तविहीन के कुल 189 स्कूल हैं,जहां पर कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई होती है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा फल आए हुए काफी दिन हो चुके हैं। बोर्ड कार्यालय से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट और प्रमाणपत्र के पैकेट जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में काफी स...