मथुरा, अक्टूबर 30 -- हाईवे के नरहौली चौराहे के पास एनएचएआई द्वारा कैमरा पोल लगाने को खोदे 30 फीट गहरे गड्ढे में बुधवार को एक मंदबुद्धि व्यक्ति गिर गया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। लापरवाही इस कदर है कि इस घटना के बाद गड्ढे की बैरिकेडिंग कराई गई। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली) विकसित किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यों के साथ ही यहां हाई क्वालिटी के कैमरे लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था यहां पोल पर यू-टाइप एंगल लगाकर हाईवे के ठीक बीचो-बीच में कैमरे लगा रही है। इसके लिए संस्था ने नरहौली चौराहे के निकट करीब 30 फीट ...