जमशेदपुर, मई 8 -- एमजीएम अस्पताल के जिस मेडिसिन वार्ड की छत गिरने से शनिवार को तीन मरीजों की मौत हो गई, उसे अबतक पूरी तरह खाली नहीं कियाा गया है। इस भवन में अब भी मेडिसिन विभाग चल रहा है और मरीजों का इलाज किया जा रहा है। ऐसे में मरीज एवं कर्मचारी डरे हुए हैं। घटना के तीन दिन हो गए, मंत्री से लेकर डीसी तक के आदेश का एमजीएम के अधीक्षक और उपाधीक्षक पर कोई असर नहीं हो रहा है। मरीजों की जान खतरे में है और प्रबंधन आंख मूंदकर बैठा है। हादसे के बाद इस बिल्डिंग में गायनी विभाग के सभी मरीजों को वहां से हटाकर पीजी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया। मंगलवार को शिशु वार्ड के सभी मरीजों को भी वहां से हटाकर पीजी बिल्डिंग में शिफ्ट कियाा गया। जबकि दूसरी और तीसरी मंजिल पर मेडिसिन विभाग अब भी चल रहा है। उसके सभी मरीज इस बिल्डिंग में भर्ती हैं। 130 मरीजों की ज...