अमरोहा, जुलाई 6 -- ब्लॉक अफसरों की गलती से क्षेत्र के गांव फंदेड़ी सादात में महिला की जगह पुरुष को राशन डीलर चुन लिया गया। अंतिम समय में कागजी कार्रवाई के दौरान चूक पकड़ में आई तो हड़कंप मच गया। अफसरों ने अब दोबारा चुनाव कराने का निर्णय लिया है। सात जुलाई को दोबारा चुनाव की तिथि घोषित की गई है। मंडी धनौरा ब्लाक क्षेत्र के गांव फंदेड़ी सादात में बीती तीन जून को गांव में रिक्त चल रही राशन डीलर की दुकान के लिए ब्लॉक अफसरों व पुलिस बल की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ था। खुली बैठक में हुए चुनाव में नईम उल हसन, जावेद अब्बास, मोनिश हैदर व मुराद अली ने दावेदारी जताई थी। चुनाव में मोनिश हैदर को राशन डीलर चुन लिया गया था। चुनाव के वक्त अधिकारियों ने आरक्षण की श्रेणी अनारक्षित बताई थी जबकि राशन डीलर के लिए गांव में अनारक्षित महिला के लिए आरक्षण था। चुना...