बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- लापरवाही : भंडारण कक्ष नहीं रहने से जहां तहां रखी जा रही दवाएं सदर अस्पताल में 18 माह बाद भी नहीं बना दवा भंडारण कक्ष जगह चिह्नित होने के बावजूद फाइलों में अटकी है योजना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मरीजों के जान के साथ हो रहा खिलवाड़ ओपीडी में 266 तो इनडोर में 155 प्रकार की रखी जाती हैं दवाएं कई बार बारिश के कारण दवाएं हो चुकी हैं खराब फोटो : मेडिकल दवा : सिविल सर्जन कार्यालय में खुले में रखा गया दवाओं से भरा कार्टन। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल समेत जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों में अब तक दवा भंडारण की सुव्यवस्थित व्यवस्था नहीं हो सकी है। इस कारण करोड़ों रुपये की दवाएं जहां-तहां खुले में ही या बरामदों में रखी जा रही हैं। स्वास्थ्यकर्मी मजबूरी में खुले वातावरण में, बरामदा या अन्य कमरों में ही जैसे-तैसे दवा...