अमरोहा, मई 22 -- जिले में बुखार के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी-पीएचसी की ओपीडी में बुखार के मरीजों की सुबह से ही लंबी कतार लग रही है। बुखार की वैरायटी का पता लगाने के लिए विभागीय स्तर पर बुखार के दस फीसदी मरीजों की मलेरिया की जांच करने का निर्देश दिया गया है ताकि मरीजों की जांच में मलेरिया की पुष्टि होने पर इलाज किया जा सके। इस बीच सरकारी अस्पतालों में महज छह फीसदी मरीजों की ही मलेरिया की जांच की गई है, जो कि लक्ष्य से काफी कम है। गौरतलब है कि बीते तीन-चार साल तक जिले में मलेरिया के सैकड़ों केस सामने आए थे। महकमे को आनन-फानन में संसाधन जुटाकर मलेरिया की रोकथाम करनी पड़ी थी। सीएचसी-पीएचसी पर मलेरिया की कम जांचें करने का मामला सामने आने के बाद सभी सीएचसी-पीएचसी को पत्र जारी कर जांच बढ़ाने का निर्देश दिया...