बिहारशरीफ, अप्रैल 7 -- लापरवाही : प्रतिबंध के बावजूद सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लगाया जा रहा एंटी रैबिज टीका हर दिन 75 से 100 मरीज आते हैं एंटी रैबिज डोज लेने हर डोज के लिए मांगी जाती है आधार कार्ड की फोटो कॉपी इमरजेंसी वार्ड में आम लोगों की बेरोकटोक आवाजाही, गार्ड भी नहीं रहते हैं नियमित तौर पर तैनात फोटो : डॉग बाइट : सदर अस्पताल में एंटी रैबिज टीका लेने आए रोगी व परिजन। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉग बाइट के मरीजों की भीड़ हर दिन लगी रहती है। प्रतिदिन 75 से 100 लोग एंटी रैबिज डोज लेने के लिए अस्पताल पहुंचते हैं। कुत्ता काटने वाले रोगियों को सूई लगाने की व्यवस्था इमरजेंसी वार्ड में ही की गई है। जबकि अधिकारियों द्वारा कई बार निर्देश दिया जा चुका है कि डॉग बाइट के मरीजों के टीका के लिए अलग व्यवस्था की जाए। इ...