मुंगेर, फरवरी 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल में पैथोलॉजी जांच के नाम पर मरीजों से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसका उदाहरण सोमवार को सामने आया। जहां मुर्गियाचक निवासी 44 वर्षीय मो.फुरकान का 16 फरवरी को हेपेटाइटिस जांच रिपोर्ट निगेटिव आया। जबकि प्राइवेट में पॉजिटिव आने पर जब अस्पताल में दुबारा जांच कराया तो उसका रिपोर्ट हेपेटाइटिस पॉजिटिव आया। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच कराई जाएगी। दरअसल मुर्गियाचक निवासी मो.फुरकान कई दिन से कफ की शिकायत पर 15 फरवरी को जांच कराने अस्पताल पहुंचे थे। डाक्टर ने प्रेसक्रिप्शन पर मरीज ने हेपेटाइटिस जांच कराया। 16 फरवरी को रिपोर्ट मिला जिसमें हेपेटाइटिस निगेटिव था। परंतु मरीज ने अस्पताल के बाहर निजी पैथोलॉजी में हेपेटाइटिस जांच कराया जहा...