गुड़गांव, सितम्बर 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेसवे और ऊपरी द्वारका एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ रही सेक्टर-102-102ए की मुख्य सड़क पर निर्माण पूरा होने से पहले गड्ढे होने लग गए हैं। सेक्टर-102ए स्थित ओएस्टर ग्रांडे सोसाइटी के समीप तो करीब 30 मीटर में सड़क धंस गई है। स्थानीय निवासियों ने इस सड़क के निर्माण में इस्तेमाल सामग्री पर सवाल खड़े किए हैं। जीएमडीए ने एक ठेकेदार कंपनी को छह फरवरी, 2024 को सेक्टर-102-102ए की मुख्य सड़क के निर्माण का ठेका 11.86 करोड़ रुपये में आवंटित किया था। इस कंपनी ने दो नवंबर, 2024 तक इस सड़क का निर्माण पूरा करना था। अब तक भी इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। पहली बारिश में इस सड़क के निर्माण में इस्तेमाल गुणवत्ता पर सवाल उठने लग गए हैं। सेक्टर-102 स्थित ज्वॉय विला सोसाइटी के सामन...