बिहारशरीफ, जून 18 -- लापरवाही : डीएम के आदेश पर भारी पड़ रहे कलेक्ट्रेट के हाकिम और बाबू, तीसरी जांच में 4 मिले गायब नहीं सुधर रही आदत, हफ्तेभर में तीसरे दिन के निरीक्षण में ड्यूटी से मिले फरार निरीक्षण बाद भी नहीं सुधर रहे हाकिम से लेकर बाबू, गायब रहने की फितरत जारी डीएम ने गायब रहने वाले अधिकारियों व कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण, दी चेतावनी फोटो : डीएम जांच : कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय का निरीक्षण करते डीएम कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। हाकिमों और बाबुओं की करतूत से जहां आम जन तो परेशान हैं ही, उनपर डीएम के आदेश और फरमान का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है। हफ्तेभर पहले ज्वॉयन करने वाले डीएम कुंदन कुमार ने बुधवार को तीसरी दफा कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें चार हाकिम व बाबू फरार मिले। वे सिर्फ ड्यूटी से गायब ही ...