अलीगढ़, जून 29 -- - रोरावर क्षेत्र के तालसपुर स्थित एचएमए एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड में हुआ था हादसा - ब्लड टैंक की सफाई करने के दौरान उसमें गिरकर डूबने से हुई दो मजदूरों की मौत - सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अलग अलग टीमों ने फैक्ट्री में जाकर कई घंटे की थी जांच - दिन में भी ड्यूटी कर चुके थे दोनों मजदूर, रात में जबरन फोन करके बुलाया अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद रोरावर थाना क्षेत्र के तालसपुर स्थित आगरा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो की मीट फैक्ट्री में दो मजदूरों की मौत के मामले में भले ही कोई तहरीर न मिली हो, मगर पुलिस प्रशासन की प्रारंभिक जांच में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। इसमें पता चला है कि मजदूरों ने दिन में भी शिफ्ट की थी। इसके बाद रात में उन्हें दोबारा जबरन बुलवाया गया। इसके बाद बिना सुपरवाइजर के उनसे काम कराया...