बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- लापरवाही : जजर्रकमरों में पढ़ रहे 620 छात्र, गिर रहा प्लास्टर कभी भी हो सकती है बड़ी अनहोनी, छात्र भयभित 11 कमरे और 28 शिक्षक, कैसे होगी पढ़ाई फोटो : उगावां 01 : अस्थावां प्रखंड का उगावां उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवन। अस्थावां, निज संवाददाता। जजर्रकमरों में 620 छात्र पढ़ रहे हैं। छत से अक्सर प्लास्टर गिर रहा है। इससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। प्लास्टर गिरने से छात्र काफी भयभित हैं। हद तो यह कि इस स्कूल में 11 कमरे और 28 शिक्षक इन बच्चों को पढ़ाते हैं। ऐसे में सहज ही सोचा जा सकता है कि वहां कैसे पढ़ाई होती होगी। आखिर ये शिक्षक कहां और कैसे छात्रों को पढ़ाते होंगे। कहीं शिक्षकों की कमी है, तो कहीं इतने शिक्षक हैं कि उनके पढ़ाने के लिए न पर्याप्त वर्ग कक्ष है न ही सही भवन है। ऐसे में जैसी तैसी व्यवस्था के बीच बच्चों का भविष्...