छपरा, सितम्बर 15 -- ब्लेड के इस्तेमाल पर स्वास्थ्यकर्मी की दलील- चोरी हो गयी कैंची सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मामला तरैया, एक संवाददाता। स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलने वाली बड़ी लापरवाही तरैया प्रखंड के रेफरल अस्पताल में सोमवार को सामने आई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोमवार को भूमि विवाद में घायल हुए टिंकू कुमार यादव को उसके परिजन इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाए थे जहां जख्मी के उपचार के दौरान स्वास्थ्यकर्मी सिर का बाल काटने के लिए कैंची की जगह पुराने ब्लेड का इस्तेमाल करने लगे। जब घायल के भाई विनय कुमार यादव ने सवाल किया कि कैंची क्यों नहीं है, तो स्वास्थ्यकर्मी का जवाब चौंकाने वाला था। कैंची चोरी हो गई है। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक रोहित कुमार दुबे भी पहुंच गए। स्वजनों ने इस गंभीर लापरवाही की शिकायत छ...