बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- लापरवाही : गर्मी में भी जेल के पंखे मिले बंद जज ने अविलंब ठीक कराने का दिया आदेश सीजेएम ने किया जेल का निरीक्षण, कहा मिलनी चाहिए सभी सुविधाएं फोटो : जज : मंडल कारा बिहारशरीफ का शनिवार को निरीक्षण कर बाहर निकलते सीजेएम कुलदीप व अन्य। बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी कुलदीप ने शनिवार को मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भीषण गर्मी में भी जेल के कई वार्ड में पंखे बंद रहने या फिर खराब रहने की शिकायत बंदियों ने की। इसपर सीजेएम कुलदीप ने वहां मौजूद जेल अधिकारियों को जल्द से जल्द पंखे लगाने का आदेश दिया। कहा कि मुलभूत सुविधाएं हर हाल में मिलनी चाहिए। उन्होंने वार्ड के बाद जेल अस्पताल, भोजनालय समेत अन्य प्रकोष्ठों का भी निरीक्षण किया। साथ ही बंदियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौर...