बुलंदशहर, जून 27 -- जिला महिला अस्पताल में डॉक्टरों के लापरवाही से ई-रिक्शा में प्रसव होने के एक दिन बाद नवजात की मौत हो गई है। परिजनों ने डॉक्टर-स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने उच्चाधिकारियों समेत स्वास्थ्य अफसरों को शिकायती पत्र दिया है। सदरपुर गांव निवासी कुशलपाल की पत्नी अन्नपूर्णा को प्रसव पीड़ा होने पर उसकी बहन और सास गांव की आशा के साथ मंगलवार की शाम जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। इस दौरान महिला की हड्डी बढ़ी हुई बता दी गई। साथ ही सामान्य प्रसव कराने से इनकार कर दिया। परिजनों मुताबिक जब निजी अस्पताल ले जाने के लिए निकले तो दो बार महिला गिर पड़ी। इसके बाद ई-रिक्शा में बैठने के दौरान ही प्रसव हो गया। परिजनों ने हंगामा किया तो स्टाफ ने दोनों को भर्ती तो कर लिया, लेकिन नवजात की हालत बिगड़...