बस्ती, मई 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिला महिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में लापरवाही पूर्वक टीका लगाने और धनउगाही मामले में सीएमओ ने कार्रवाई की है। सीएमओ ने एएनएम की संबद्धता को तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए मूल तैनाती वाले स्थल पर भेज दिया है। खबर छपने के बाद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विनोद कुमार समेत अन्य स्रोत से फीडबैक लिया, जिसमें लापरवाही पूर्वक टीकाकरण करने की पुष्टि हुई। लाभार्थियों ने भी बताया कि पैसे नहीं देने पर गलत तरीके से टीका लगा दिया जाता है, जिससे बच्चे परेशान हो जाते हैं। पैर में सूजन आ जाता है और बाद में पस बन जाता है। ऐसी ही शिकायत कविता ने अपने बच्चे को लेकर की थी। टीकाकरण के बाद बच्चे के पैर में इंफेक्शन हो गया था। इसके अलावा बताया गया कि 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की डिमांड होती थी। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ...