बिजनौर, दिसम्बर 4 -- नहटौर। जलालपुर आसरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही के चलते कुत्ता अंदर बंद रह गया। रात में कुत्ते के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने किसी तरह दरवाजे का एक हिस्सा तोड़कर कुत्ते को बाहर निकाला। नहटौर के ग्राम शादीपुर उर्फ़ जलालपुर आसरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को स्कूल बंद करते समय एक क्लास में कुत्ता बंद हो गया। रात्रि के समय कुत्ते के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दरवाजे के एक हिस्सा तोड़कर उसे बाहर निकाला। करीब 6 घंटे तक कुत्ता स्कूल के कमरे में बंद रहा। कुत्ते ने बाहर निकलने की कोशिश में कमरे में जमकर उछल कूद मचाई। ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कारवाई की मांग की है। मुख्य अध्यापक ब्रजपाल सिंह ने बताया कि कुत्ता जर्जर कक्ष में टूटी हुई खिड़की के रास्ते से अंदर पहुंच गया था। ...