फरीदाबाद, मार्च 20 -- फरीदाबाद। सेक्टर-9 और 10 की डिवाइडिंग रोड पर खुदाई के दौरान पानी की पाइपलाइन फट गई, जिससे सड़क पर पानी बहने लगा। दो दिन बीत जाने के बाद भी पाइपलाइन की मरम्मत नहीं हुई, जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। जलभराव के कारण सड़क किनारे बनी दुकानों के आगे पानी भर गया है, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को भारी परेशानी हो रही है। पराठे की रेहड़ी लगाने वाले हरिओम ने बताया कि पाइपलाइन बुधवार को फटी थी, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली। गुरुवार को भी लगातार पानी बह रहा है, जिससे सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इस मार्ग से सेक्टर-12, सेक्टर-13, लघु सचिवालय, कोर्ट, सेक्टर-9, बल्लभगढ़ और सेक्टर-7, 10 जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदार सतनाम ने बताया कि उनकी दुकान के आगे पानी भर गया है, जिस...