हरिद्वार, मई 2 -- उत्तराखंड जल संस्थान सीवर शाखा की लापरवाही के चलते पावन धाम मार्ग पर शुक्रवार को हुई बारिश से बड़े गड्ढे हो गए। इससे सड़क पर कार, बैटरी रिक्शा और ऑटो समेत कई वाहन फंस गए। इस दौरान इंदौर से आए यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर सड़क में धंस गया। इससे अफरा तफरी मच गई। गाड़ी में बैठी महिलाएं और बच्चे घबरा गए। श्री शक्ति व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने यात्रियों की मदद की। जेसीबी मंगाकर फंसी हुई गाड़ी को बाहर निकाला गया। इसके बाद व्यापारियों ने जल संस्थान के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...