हरदोई, मई 8 -- पिहानी। इसे लापरवाही ही कही जाएगी कि करीब सालभर बीतने के बावजूद अमृत सरोवर का काम पूरा नहीं हो सका है। गर्मी में अधूरा पड़ा अमृत सरोवर से लोग परेशान हैं। उनका कहना है कि दिसंबर तक समाप्त होने वाला यह काम अभी तक अधूरा पड़ा है। कस्बे में अमृत-2 योजना के तहत कस्बे मोहल्ला छिपिटोला में प्राचीन सिंह वाहिनी मंदिर के पास तालाब का अमृत सरोवर के तहत चयन हुआ है। एक करोड़ 16 लाख की लागत से इस तालाब का सौंदर्यीकरण होना है। जिसमे खुदाई, तालाब के चारों ओर इंटरलॉकिंग, तार फेसिंग, विद्युतीकरण, वृक्षारोपण आदि किया जाना है। बताते हैं कि गत वर्ष अप्रैल माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई और ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया। दिसम्बर माह तक कार्य पूर्ण करने की गाइड लाइन दी गयी, कछुआ गति से हो रहा कार्य तय सीमा में पूरा नही हो सका तो सीमा मार्च तक कर दी...