अलीगढ़, सितम्बर 7 -- लापरवाही: वृद्ध को मृत दिखा बंद कर दी पेंशन इगलास, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के ब्योहरा गाँव के 65 वर्षीय वृद्ध अजय कुमार को सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया है। इस गलती की वजह से उनकी वृद्धावस्था पेंशन पिछले एक साल से रुकी हुई है। वृद्ध, जिन्हें सरकारी दस्तावेजों में 'मृत करार दिया गया है, अब खुद को 'जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। उन्होंने अपनी व्यथा कई अधिकारियों को बताई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। यह घटना सरकारी तंत्र की बड़ी लापरवाही को उजागर करती है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम पारितोष मिश्रा ने वृद्ध को आश्वासन दिया है कि वे इस पूरे प्रकरण की जाँच करवाएँगे और जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...