गिरडीह, मई 30 -- बगोदर। भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा स्वीकृत तालाब निर्माण में गड़बड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। तालाब निर्माण के लिए जिस स्थल का चयन किया गया था उस स्थल पर तालाब का निर्माण न कराकर दूसरे स्थान पर तालाब का निर्माण करा दिया गया था। मामला जब कोर्ट पहुंचा तब परिणाम यह हुआ कि स्वीकृत स्थल पर अब तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। इतना ही नहीं पूर्व में बनाए गए तालाब को मिट्टी भरकर समतल किया जा रहा है। यह पूरा मामला बगोदर प्रखंड के खेतको गांव का है। इस पूरे मामले में कोर्ट ने तत्कालीन भूमि संरक्षण पदाधिकारी दिनेश कुमार मांझी, कनीय अभियंता सुनील कुमार, सहायक अभियंता बल्लभ मिश्रा एवं उक्त योजना के लाभुक समिति के अध्यक्ष जुगल महतो एवं सचिव मुरली महतो को दोषी ठहराते हुए रैयती जमीन पर बनाए गए तालाब को निजी खर्च से भरने एवं प्राक...