मथुरा, अक्टूबर 27 -- क्षेत्र में हाईवे के समीप स्थित काशीराम कालोनी के समीप रिहायशी कॉलोनी के निकट खाली पड़ी जमीन पर धड़ल्ले से कचरा जलाया जा रहा है। इससे आस-पास रहने वाले लोग धुंए से बढ़ी तकलीफों से परेशान हो रहे हैं। नगर निगमकर्मी गाड़ियों से यहां आसपास की कॉलोनी का कचरा लाकर फेंक रहे हैं, वहीं उस कचरे में लगातार आग लगा रहे हैं। कूड़ा डालने वाली गाड़ियां आए दिन यहां कचरा फेंकने के बाद उसमें आग लगाकर चली जाती हैं। इस कूड़े से निकलने वाला दूषित धुआं लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इससे लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े के धुएं से सांस लेना मुश्किल हो गया है। कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम की ओर से कोई भी समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से यह कूड़ा लगा...