फरीदाबाद, जुलाई 13 -- बल्लभगढ़। लोक निर्माण विभाग ने मोहना रोड पर एलिवेटिड पुल के निर्माण के लिए कुछ दिन पहले मोहना रोड को पूरी तरह बंद कर दिया। जबकि विभाग ने दावा किया था कि मोहना रोड को बंद करने से पहले वाहनों के आवागमन के लिए मोहना रोड के नाले के साथ सर्विस रोड तैयार की जाएगी, ताकि वाहन चालकों को परेशानी नहीं हो। अब 10 माह बाद भी विभाग सर्विस रोड पूरी तरह नहीं बना पाया है। बड़ी बात यह है कि विभाग के कार्यकारी अभियंता को सड़क निर्माण के बारे में सटीक जानकारी भी नहीं है। बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में एलिवेटिड पुल को तैयार की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। काम में तेजी लाने के लिए करीब एक सप्ताह लोक निर्माण विभाग ने मोहना रोड पर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी। इसके लिए आदर्श नगर थाना से पहले और ऊंचा गांव मोड़ उदासीन आश्रम क...