फरीदाबाद, जनवरी 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बल्लभगढ़-सोहना रोड टोल चुकाने के बाद भी वाहन चालकों को खस्ताहाल सड़क गड्ढों से जूझना पड़ रहा है। दो साल पहले बीडीपीओ विभाग को सड़क के दोनों तरफ नाले बनाने थे और पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण करना था। अधिकारियों के नाले और सड़क निर्माण के दावे कागजों तक सीमित हैं। मौके पर सड़क किनारे मिट्टी खोद कर छोड़ दी गई, जिससे बारिश और घरों का पानी सड़क पर जमा हो रहा है, जिससे लोग काफी परेशान है। बल्लभगढ़-सोहना रोड क्षेत्र की मुख्य टोल रोड है जो गुरुग्राम को जोड़ती है। इस सड़क से रोजाना करीब जिस पर रोजाना 50 हजार से अधिक निजी वाहन, बसें और भारी ट्रक गुजरते हैं। इसके बावजूद सड़क की मरम्मत और नाला निर्माण को लेकर गंभीरता नजर नहीं आ रही। सड़क के रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी गुरुग्राम की है। सड...