बरेली, मार्च 2 -- नगर निगम ने सीबीगंज के खलीलपुर रोड पर बनाए जा रहे नाले में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किए जाने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। रविवार को क्षेत्रवासियों ने नाराजगी जताते हुए आरोप है कि मानक के अनुसार निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है और नाले का निर्माण टेढ़ा-मेढ़ा हो रहा है। मामले की लिखित शिकायत नगरायुक्त से की गई है। आरोप है कि मुख्य अभियंता, एक्सईएन, एई, जेई तक देखने नहीं आते हैं। नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने निर्माण विभाग के इंजीनियरों को निर्माणाधीन कार्यों की जांच कर रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद निर्माण कार्य मानकों पर खरे नहीं उतर रह हैं। नगर निगम द्वारा वार्ड-22, खलीलपुर रोड पर 600 मीटर लंबे नाली का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी कुल लागत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। ...