भदोही, अक्टूबर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। सामुदायिक शौचालयों का संचालन एवं मरम्मत कार्य को लेकर जिला पंचायतीराज विभाग की सख्ती बढ़ गई है। सामुदायिक शौचालय के मरम्मत कार्य में लापरवाही बरतने पर डीपीआरओ संजय कुमार मिश्र ने तीन सचिवों को नोटिस जारी की है। चेताया कि एक सप्ताह के अंदर मरम्मत कार्य पूरा नहीं हुआ तो संबंधित सचिवों के खिलाफ कार्यवाही होना तय है। डीपीआरओ की सख्ती से सचिव और ग्राम प्रधानों की बेचैनी बढ़ गई है। डीपीआरओ ने बताया कि सामुदायिक शौचालय मरम्मत कार्य एवं संचालन न होने की शिकायत मिलते ही मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराया जा रहा है। जांच में लापरवाही मिलने पर प्रधान और सचिव को नोटिस जारी किया जा रहा है। निर्धारित समय सीमा के अंदर मरम्मत कार्य पूर्ण न होने की दिशा में विभागीय स्तर से दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। एक सप्ताह पूर...