मोतिहारी, नवम्बर 18 -- मोतिहारी। जिले में पंचायत भवन की निर्माण प्रक्रिया काफी धीमी है। इसको लेकर कई बार जिला प्रशासन की बैठक हुई। लेकिन अभी भी 396 पंचायतों में 91 पंचायत भवन ही पूर्ण हो चुका है। स्थानीय क्षेत्र इंजीनियरिंग संगठन (एलएईओ) के माध्यम से बन रहे पंचायत भवन में काफी देरी हुई। मामले कोर्ट में चले जाने के कारण लंबित तो कहीं भूमि उपलब्ध नहीं है। जिला प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया कि अब ग्राम पंचायत ही पंचायत भवन बनवायेगा। उस निर्णय के तहत कई पंचायतों में काम शुरु हुआ है। 109 पंचायत भवन निर्माण की जिम्मेवारी पंचायतों को दी गयी है। जिसमें 33 निर्माणाधीन है। एक पंचायत भवन पर कोर्ट का स्टे लगा है। 58 पंचायतों में जमीन चिन्हित कर कार्य करने के योग्य बनाया गया है। आठ पंचायतों में जमीन ही नहीं मिली है। आठ पंचायतों में दूसरी बार काम...