गिरडीह, अगस्त 1 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था ने दो बेजुबानों की जान ले ली है। गनीमत रही कि किसान किसी तरह से बच निकला। मामला बगोदर प्रखंड के मुंडरो पंचायत अंतर्गत बखरीडीह का है। दरअसल, इन दिनों कृषि कार्य जोरों पर चल रहा है। धनरोपनी में किसान जुटे हुए हैं। इसी निमित किसान बिशुन महतो गुरुवार को धनरोपनी के लिए हल-बैल के साथ अपना खेत पहुंचा हुआ था और खेत की जुताई कर रहा था। जिस खेत में जुताई कर रहा था उसके मेढ़ पर हाई टेंशन बिजली प्रवाहित खंभा गड़ा हुआ है और बिजली तार गुजरा हुआ है। बताया जाता है कि बिजली पोल का डिश टूट जाने से पोल में तार लपेट कर छोड़ दिया गया था और उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। बिजली करंट खेत के पानी में फैल गया था। इससे दोनों मवेशी बिजली करंट की चपेट में आ गया और छटपटाने लगा। इधर खेत...